वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएँ
ब्लॉगिंग के फ्री प्लेटफॉर्म्स में ब्लॉगर की तरह दूसरा लोकप्रिय प्लेटफार्म है -वर्डप्रेस . अपने पहले ब्लॉग के लिए वर्डप्रेस आपकी पहली पसंद हो सकता है. वर्डप्रेस का एक फायदा यह भी है कि जब आप बाद में अपने ब्लॉग को सेल्फ होस्टेड ब्लॉग के रूप में परिवर्तित करना चाहें तो आसानी से किसी भी सर्वर पर अपने पुराने ब्लॉग को होस्ट कर सकते हैं.
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना अधिक जटिल नहीं है और आप बड़ी आसानी से कुछ चरणों में यह कार्य पूरा कर सकते हैं. आगे देखते हैं वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने की चरणबद्ध प्रक्रिया …
वर्डप्रेस डॉट कॉम पर जाइये और Get Started पर क्लिक कीजिये.
अपने ब्लॉग का नाम तथा अन्य जानकारियाँ भरें .
अपने ब्लॉग के लिए एक पता चुने . यह abc.wordpress.com के फॉर्मेट में होगा. नीचे की तस्वीर के अनुसार फ्री विकल्प का चयन करें.
अगले चरण में फिर से फ्री विकल्प का चयन करें और उसके बाद अपने ईमेल की सहायता से अकाउंट बनायें. अपनी इच्छा से कोई भी पासवर्ड चुनें. अपने मेल के पासवर्ड का इस्तेमाल न करें. अकाउंट बनाने के बाद वर्डप्रेस द्वारा आपके मेल पर भेजे लिंक को क्लिक कर अपने अकाउंट को वेरीफाई करें.
अब अपने वर्डप्रेस अकाउंट में लॉग इन करें . आप अपने पहले पोस्ट के लिए तैयार हैं. Publish your first blog post पर क्लिक कीजिये और शुरू हो जाइए…