अपने कस्टम डोमेन ईमेल के लिए जीमेल का प्रयोग कैसे करें ?
कुछ वर्षों पहले तक गूगल अपने G Suite के अंतर्गत 50 ईमेल बनाने की सुविधा मुफ्त देता था. फिर यह सुविधा घट कर 10 हुई और अब तो गूगल ने G Suite का निशुल्क प्रयोग बंद ही कर दिया है. अब 14 दिन के ट्रायल के बाद अपने कस्टम डोमेन के लिए जीमेल का प्रयोग करने के लिए आपको लगभग 150 रूपये प्रति प्रयोक्ता प्रतिमास देने पड़ते हैं. वैसे तो जीमेल के साथ जुडी सुविधाओं और उसके यूजर फ्रेंडली इंटरफेस को देखते हुए यह रकम कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर आप शौकिया ब्लॉगर हैं और यह रकम खर्च नहीं करना चाहते, तो आपके पास कुछ मुफ्त के विकल्प उपलब्ध हैं-
1) आपके होस्टिंग सर्वर द्वारा उपलब्ध कराया गया वेब मेल – आमतौर पर सभी होस्टिंग सर्वर अपने डोमेन होस्टिंग प्लान के साथ मुफ्त ईमेल का विकल्प उपलब्ध कराते हैं. आप इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन अधिकांश वेब मेल का इंटरफ़ेस इतना जटिल है कि उनके माध्यम से मेल भेजना, चेक करना और व्यवस्थित करना काफी कठिन है.
2) Zoho – zoho अपने मुफ्त प्लान में एक डोमेन के साथ 5 ईमेल की सुविधा देता है. इसका इंटरफेस वेबमेल्स की अपेक्षा सरल है, लेकिन यदि आप जीमेल के आदि हैं तो zoho से आपको निराशा हो सकती है. फिर भी मुफ्त मिलने के लिहाज से यह विकल्प बुरा नहीं है.
अगर मुफ्त के इन दो विकल्पों से आप संतुष्ट नहीं हैं तो आज हम आपको एक ऐसा वर्क अराउंड या यूं कहें कि जुगाड़ बताते हैं, जिससे आप अपने कस्टम डोमेन ईमेल के लिए जीमेल का प्रयोग कर सकते हैं, वो भी बिलकुल मुफ्त. इससे न सिर्फ आप कई अकाउंट में लॉग इन करने की ज़हमत से बचेंगे, बल्कि जीमेल के सारे फीचर्स का उपयोग करते हुए अपने कस्टम डोमेन के नाम से मेल प्राप्त भी कर सकते हैं और भेज भी सकते हैं.
आइये, देखते हैं कैसे ….
1. जीमेल पर एक नया अकाउंट क्रियेट करें. हालाँकि आप अपनी पुरानी जीमेल आईडी का प्रयोग भी कर सकते हैं, लेकिन मेरा सुझाव है कि अपने ब्लॉग या साईट के नाम से जीमेल पर नयी आईडी बनाएँ. आप Yourname.yourdomain(डॉट के पहले वाला हिस्सा)@gmail.com जैसी कोई आईडी बना सकते हैं. जैसे मैंने rajiv.sahajtakneek@gmail.com बनाया. अब अपने नए जीमेल अकाउंट में लॉग इन करने के बाद यहाँ क्लिक करें. यहाँ Allow less secure apps को ऑन करके जीमेल में इनके उपयोग की अनुमति दें.
- अपने होस्टिंग सर्वर के cpanel पर जाकर अपने डोमेन के नाम से ईमेल आईडी क्रियेट करें. उदाहरण के लिए मैंने contact@sahajtakneek.com क्रियेट किया.
- अब होस्टिंग सर्वर पर बनायी गयी ईमेल आईडी को अपने जीमेल की आईडी पर फॉरवर्ड करें. होस्टिंग सर्वर के पैनल में ही ईमेल फॉरवर्ड की सुविधा होती है. उदाहरण के लिए नीचे siteground के cpanel का स्क्रीनशॉट देखें.

- अब वापस अपने जीमेल अकाउंट में आयें. अपने मेलबॉक्स के दाएँ तरफ ऊपरी कोने में मौजूद गियर आइकन पर क्लिक करें. (देखें चित्र)

- गियर आइकन क्लिक करने पर खुले पॉप अप विंडो में settings पर क्लिक करें. (देखें चित्र) अब settings में Accounts and import पर क्लिक करें.

6. अब send mail as के सामने Add another email address पर क्लिक करें.
7. Name के सामने अपने ब्लॉग या साईट का नाम डालें. Mail के स्थान पर चरण 2 में बनाया गया अपना कस्टम डोमेन डालें. Treat as alias को चेक रहने दें.

8. गूगल आपके कस्टम डोमेन को वेरीफाई करने के लिए एक कोड भेजेगा, जो अब फॉरवर्ड होने के कारण आपके जीमेल पर भी आएगा. मेल में आये वेरिफिकेशन कोड की सहायता से चरण 7 की प्रक्रिया को पूरा करें.
9. अब अपने जीमेल में जाकर मेल कंपोज़ करने की कोशिश करें. यहाँ अब from के सामने एक एरो दिखेगा, जिस पर क्लिक करके फ्रॉम एड्रेस के लिए आप अपने कस्टम डोमेन ईमेल को चुन सकते हैं.
10. अब आपके कस्टम डोमेन पर भेजे गए ईमेल आपके जीमेल पर प्राप्त होंगे और उसी जीमेल से आप अपने कस्टम डोमेन के नाम से मेल भेज सकते हैं.
तो दोस्तों, कैसा लगा यह जुगाड़? अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें. अगर इस प्रक्रिया में कहीं कोई समस्या आती है, तो भी कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएँ.