कंप्यूटर या मोबाइल से डिलीटेड फाइल्स कैसे रिकवर करें?
कई बार गलती से हम कोई जरूरी फाइल – इमेज या डॉक्यूमेंट अपने कंप्यूटर या मोबाइल से डिलीट कर बैठते हैं. वो जरूरी फाइल्स फिर से रिकवर करना एक बड़ी समस्या है. कल्पना कीजिए, आपने अपने कंप्यूटर से कोई फाइल डिलीट कर दी. रिसायकल बिन से भी वो फाइल हटा दी. अब वापस उस फाइल को प्राप्त करना टेढ़ी टेढ़ी खीर है. मोबाइल पर तो यह समस्या और बड़ी हो जाती है. रिसायकल बिन का भी आसरा नहीं होता. फाइल एक बार डिलीट हुई तो गयी. चलिए आज देखते हैं, कंप्यूटर या मोबाइल से डिलीट हो गई फाइल्स को रिकवर कैसे करें. पहले ये समझते हैं कि डिलीट होने के बाद ये फाइलें जाती कहाँ हैं?
कहाँ जाती हैं डिलीटेड फाइल्स
जब कोई फाइल आपके कंप्यूटर या मोबाइल से डिलीट होती है, तो वास्तव में वह नष्ट नहीं होती. बल्कि वह उसी जगह पर मौजूद रहती है, जहाँ पहले थी. सिर्फ़ दो बदलाव होते हैं, पहला, आपका ऑपरेटिंग सिस्टम उसे अपनी सूची (इंडेक्स) से हटा देता है, जिससे फाइल दिखनी बंद हो जाती है. दूसरा बदलाव यह होता है कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम डिस्क में उस फाइल वाली जगह को खाली या Unused के रूप में मार्क कर देता है. अर्थात्, उस स्थान पर नई फाइल्स क्रियेट की जा सकती हैं. कहने का मतलब यह है कि, आपकी डिलीट हुई फाइल्स तुरंत भले न नष्ट हों, उनके स्थान पर नई फाइल्स के आ जाने के बाद नष्ट हो जाती हैं.
जरूरी फाइल के डिलीट होने पर क्या करें?
कोशिश करें कि आपके मोबाइल या कंप्यूटर में कोई नई फाइल न जुड़े.
मोबाइल का नेट डिसकनेक्ट कर दें
ऑटो अपडेट /ऑटो डाउनलोड डिसेबल कर दें
कंप्यूटर या मोबाइल को शट डाउन न करें, इसे पूर्ववत चलते रहने दें,लेकिन इस पर किसी भी कार्य को करने से परहेज करें.
कंप्यूटर से डिलीटेड फाइल्स की रिकवरी
किसी दूसरे कंप्यूटर में नीचे बताए गए सॉफ्टवेयर में से कोई एक डाउनलोड करें.
तोकीवा रिकवरी (Tokiwa Recovery)
साफ्टवेयर को किसी फ्लैश ड्राइव में सेव करें और उसे उस कंप्यूटर में इंसर्ट करें, जिससे फाइल की रिकवरी करनी है.
सॉफ्टवेयर रन करें और उसके इंटरफेस में दिये गये निर्देशों को फॉलो करें.
अगर सॉफ्टवेयर आपकी फाइल को रिकवर करने में विफल रहे, तो निराश न हों. क्रमशः दूसरे और तीसरे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें.
फाइल रिकवर होने के बाद उसे अपनी इच्छित जगह पर सेव कर लें.
एंड्रॉयड फोन से डिलीटेड फाइल्स कैसे रिकवर करें
जैसा कि मैंने पहले कहा, अपने मोबाइल में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे कोई फाइल क्रिएट हो, मसलन नेट सर्फिंग, फोटो खींचना, गाने सुनना आदि. बेहतर हो कि इन्टरनेट डिसएबल कर दें.
अब अपने कंप्यूटर में FonePaw Android Data Recovery सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें . ध्यान रहे , मोबाइल में किसी डाटा रिकवरी एप को इनस्टॉल करना सुरक्षित विकल्प नहीं है , क्योंकि यह आपके डिलीटेड फाइल के स्पेस पर इनस्टॉल हो सकता है. इसलिए कंप्यूटर का उपयोग बेहतर और सुरक्षित है.
- सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इनस्टॉल कर रन करें .
- अब अपने एंड्राइड डिवाइस को यूएसबी डाटा केबल के द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करें.
- एंड्राइड डिवाइस में यूएसबी डिबगिंग इनेबल करें, ताकि आपका कंप्यूटर डिवाइस के सिस्टम से जुड़ सके. इसके लिए
- एंड्राइड 2.3 या पहले के डिवाइस में “Settings” में जाएँ > “Applications” में जाएँ> “Development” पर क्लिक करें > “USB debugging” ऑन करें
- एंड्राइड 3 से 4.1 वाले डिवाइस में : “Settings” में जाएँ > “Developer options” पर क्लिक करें > “USB debugging”. ऑन करें
- एंड्राइड 4.2 या उससे नए डिवाइस में : “Settings” पर जाएँ > “About phone” पर क्लिक करें . “Build number” को 7 बार टैप करें . एक डायलाग बॉक्स खुलेगा , जिसमें “You are under developer mode” लिखा होगा . अब “Settings” में जाएँ > “Developer options” को क्लिक करें > “USB Debugging” ऑन करें .
- डिबगिंग ऑन होने के बाद एंड्राइड डिवाइस सिस्टम से कनेक्ट हो जाएगा.
- अब सॉफ्टवेयर के इंटरफ़ेस में फाइल टाइप सेलेक्ट करें, जिन्हें रिकवर करना है.
- सॉफ्टवेयर को आपके डिवाइस को स्कैन करने के लिए रूट एक्सेस की अनुमति दें.
- ढूंढी गई फाइल्स में उन फाइल्स को चुनें , जिन्हें रिकवर करना है.
- रिकवर की गई फाइल्स को अपनी मनचाही जगह सेव करें.
आई फोन से डिलीटेड फाइल्स कैसे रिकवर करें
- अपने कंप्यूटर पर FonePaw iPhone Data Recovery डाउनलोड और इनस्टॉल करें .
- सॉफ्टवेयर लांच कर आईफोन को यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करें .
- रिकवरी सॉफ्टवेयर के इंटरफ़ेस में Recover from iOS Device चुनने के बादStart Scan को क्लिक करें.
- ढूंढी गई फाइल्स को प्रीव्यू में देखें और इच्छित फाइल्स को रिकवर कर कंप्यूटर में सेव कर लें.