ब्लॉगस्पॉट के साइटमैप को गूगल पर सबमिट कैसे करें
साइटमैप किसी भी ब्लॉग के SEO में बड़ी भूमिका निभाता है. यह सर्च इंजन्स को आपके ब्लॉग के सभी पृष्ठों की न सिर्फ सूचना देता है, बल्कि उनमें हुए किसी परिवर्तन या बढोत्तरी की सूचना भी सर्च इंजन्स तक पहुँचाता है. आपके लिए भी यह ज़रूरी है कि अपने ब्लॉग का xml साइटमैप गूगल तथा अन्य सर्च इंजनों पर सबमिट करें. इस पोस्ट में आइये देखते हैं कि कैसे आप अपने ब्लॉगस्पॉट (ब्लॉगर) ब्लॉग के साइटमैप को डायरेक्ट गूगल सर्च इंजन पर सबमिट कर सकते हैं. (पढ़ें : ब्लॉगर पर मुफ्त ब्लॉग कैसे बनाएँ )
- सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट से गूगल सर्च कंसोल (पूर्ववर्ती वेबमास्टर) पर लॉग इन कीजिये . सर्च कंसोल पर लॉग इन के लिए उसी जीमेल अकाउंट का प्रयोग करें, जिसे आपने अपना ब्लॉग बनाने के लिए इस्तेमाल किया था. इससे आपका ब्लॉग स्वत: सर्च कंसोल में वेरीफाई हो जाएगा.
- सर्च कंसोल में लॉग इन करते ही आपको अपने ब्लॉग का एड्रेस सामने दिखेगा. अगर यह न दिखे तो स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में अपने ब्लॉग का एड्रेस डाल कर ADD A PROPERTY पर क्लिक करें.
- अपने ब्लॉग के एड्रेस पर क्लिक कीजिये.
- अब लेफ्ट पैनल में Crawl–> Sitemaps पर क्लिक करें .
- अब स्क्रीन के दाहिनी ओर ऊपर कोने में दिख रहे ADD/TEST SITEMAP पर क्लिक करें.
- अब सामने खुले बॉक्स में atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500 पेस्ट कर दें .
- आपके ब्लॉग का साइटमैप गूगल सर्च इंजन पर सबमिट हो गया है.
- यह साइटमैप 500 पृष्ठों के लिए है. अगर आपके ब्लॉग में 500 से ज्यादा लिंक हो तो इसके लिए दूसरा साइटमैप जोड़ें . इसके लिए बॉक्स में atom.xml?redirect=false&start-index=501&max-results=1000 पेस्ट करें.
- यह प्रक्रिया आप अपने पृष्ठों की संख्या के अनुसार चाहे जितनी बार दुहरा सकते हैं.
अगस्त 23, 2018 @ 3:44 अपराह्न
काफी उपयोगी जानकरी। मैं इससे अनजान था। आज ही जोड़ता हूँ।काफी लोगों को यह मदद करेगी।
अगस्त 23, 2018 @ 7:35 अपराह्न
धन्यवाद… मेहनत सफल हुई…?
नवम्बर 10, 2018 @ 7:09 अपराह्न
बहुत अच्छी जानकारी ।
धन्यवाद।